एटीएम कार्ड भूल गया है मोबाइल से बंद कैसे करें

एटीएम कार्ड भूल गया है मोबाइल से बंद कैसे करें नमस्कार दोस्तों, यदि आपका एटीएम कार्ड भूल या चोरी हो गया है और आप उस एटीएम को बिना बैंक जाये बंद करवाना चाहते हैं तों,

एटीएम कार्ड भूल गया है मोबाइल से बंद कैसे करें

एटीएम कार्ड भूल गया है मोबाइल से बंद कैसे करें की पूरी जानकारी आज के इस लेख में बताई गई है, इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े।

एटीएम कार्ड भूल गया है मोबाइल से बंद कैसे करें

एटीएम कार्ड भूल गया या चोरी हो गया है और आप एटीएम कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी के साथ भूले हुए एटीएम कार्ड को बंद करवा सकते हैं।

यदि आपका एटीएम कार्ड भूल गया या चोरी हो गया है और आप उसे एटीएम कार्ड को बंद करवाना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आपके पास जिस भी बैंक का एटीएम कार्ड होगा उस बैंक शाखा में जाएं और एटीएम कार्ड भूल गया या चोरी हो गया उसे बंद करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखें।

एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र लिखने के बाद बैंक शाखा के बैंक हेड मैनेजर से इन सारे बातों को उनके साथ वार्तालाप करें, आपके साथ हुई घटना बैंक हेड मैनेजर के साथ बताने के बाद आपको एक एटीएम ब्लॉक करने का फार्म दिया जाएगा।

उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यान पूर्वक एवं सही-सही भरकर और लिखे हुए एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र साथ में बैंक मैनेजर के पास जमा कर दें।

आवेदन पत्र जमा करने के बाद अब आपका खोया हुआ एटीएम कार्ड 24 घंटे के अंदर बंद कर दी जाएगी ताकि उसे एटीएम कार्ड के जरिए आपके साथ फ्रॉड न हो सके।

कितना करने के बाद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं इन सारी बातों को बताते हुए एक आवेदन पत्र लिखिए, वह आवेदन पत्र को फोटो कॉपी कर ले एक कॉपी अपने पास रखें और एक कॉपी थाना के कर्मचारी को सौंप दें ताकि किसी भी एटीएम कार्ड के जरिए फ्रॉड हो तो उसकी जिम्मेदारी आपकी नहीं बैंक की होगी।

यदि आप कहीं पर सफर कर रहे हो या कहीं जल्दी बाजी में निकल पड़े हो और आपका एटीएम कार्ड भूल गया या किसी ने भेदभाव वाली जगह पर आपके वॉलेट में रखे एटीएम कार्ड वॉलेट सहित चुरा लिया हो,

इस स्थिति में आप आप एटीएम कार्ड को बंद करने हेतु बैंक ब्रांच नहीं जा पा रहे हैं तो आप घर बैठे बहुत ही आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन के द्वारा अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।

खोया हुआ या चोरी हुआ एटीएम कार्ड को ब्लॉक या बंद करने हेतु नीचे दिए गए बैंक वाइज टोल फ्री नंबर पर कॉल करें और कॉल करने के बाद आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपका नाम, अकाउंट नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि इन सारी जानकारी को सही-सही बताएं।

HDFC DEBIT CARD CUSTOMER CARE1800 1600/
1800 2600
SBI DEBIT CARD CUSTOMER CARE1800 1234 /
180011 2211
ICICI DEBIT CARD CUSTOMER CARE1860 1220 7777
AXIS BANK DEBIT CARD CUSTOMER CARE1860 419 5555 /
1860 500 5555
BANK OF BORODA DEBIT CARD CUSTOMER CARE1800 258 4455 /
1800 102 44555
PNB DEBIT CARD CUSTOMER CARE1800 180 2222 /
1800 103 2222
BANK OF INDIA DEBIT CARD CUSTOMER CARE1800 103 1906 /
1800 425 1112
KOTAK DEBIT CARD CUSTOMER CARE1860 266 2666 /
1800 209 0000

ऊपर दिए गए सभी बैंकों का एटीएम कार्ड कस्टमर केयर का नंबर को उपयोग कर आप अपने मोबाइल फोन से बहुत ही आसानी के साथ खोया हुआ या चोरी हुआ एटीएम कार्ड को घर बैठे ब्लॉक करवा सकते हैं।

एटीएम कार्ड भूल गया है मोबाइल से बंद करने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना आवेदन कैसे करें
एटीएम से पहली बार पैसा कैसे निकाले
बिना बैंक जाये अपने खाता के पैसा कैसे चेक करें
बिना डेबिट के निकाल सकते है एटीएम से पैसा
आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे पता करें
घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

सारांश

एटीएम कार्ड भूल गया है मोबाइल से बंद कैसे करें की पूरी जानकारी आज के इस लेख में ऊपर सरल एवं विस्तार तरीके से बताई गई है और हमें उम्मीद है कि इस लेख के जरिए आप बहुत ही आसानी के साथ खोये हुए एटीएम कार्ड को बंद करने में सक्षम हो पाए होंगे।

यदि आपको यह लेख थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, यदि आपके मन में इससे संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न हो तो नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में आप पूछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs

मेरा एटीएम खो गया है मैं क्या करूं?

यदि आपका एटीएम कार्ड हो गया है और आपको कुछ भी समझ में नहीं आया कि क्या करें तो सबसे पहले आप अपने बैंक सरकार में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करें और एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें।

खोया हुआ एटीएम नंबर कैसे पता करें?

यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है और आप सोच रहे हैं कि खोया हुआ एटीएम नंबर कैसे पता करें तो सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा जाकर बैंक अधिकारी से इसके बारे में सारी जानकारी देकर और साथ में अकाउंट नंबर देकर खोया हुआ एटीएम नंबर पता करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

नया डेबिट कार्ड कितने दिन में मिलेगा?

यदि आप नए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है या आपका पुराना डेबिट कार्ड एक्सपायर हो गया है तो नया डेबिट कार्ड 2 से 3 दिन में मिल जाएगा।

अपना एटीएम कार्ड कैसे पता करें?

अपना एटीएम कार्ड पता करने के लिए अपने बैंक से ऑफिशल नेट बैंकिंग ऐप को इंस्टॉल करें और उसमें अपना आईडी क्रिएट करें अब जाकर आप अपना एटीएम कार्ड पता कर सकते हैं।

Leave a comment