जमीन का रसीद मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें?

जमीन का रसीद मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें: अगर आप अपना जमीन का रसीद घर बैठे अपने मोबाइल से बिना खर्चे के निकलना चाह रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे की किसी भी जमीन का रसीद आप अपने मोबाइल से कैसे निकाल सकते हैं।

जमीन का रसीद अपने मोबाइल से निकलने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें-समझे और बताए गए बातों को फॉलो करेंगे तो बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से जमीन का रसीद घर बैठे बिल्कुल फ्री में निकाल सकते हैं।

जमीन का रसीद मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें?-jharbhoomi

जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे देखें?

सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में क्रोम या अन्य ब्राउज़र को ओपन करें, ओपन करने के बाद आप जिस भी राज से हैं अपने राज्य का वेबसाइट को सर्च करें जैसे मैं झारखंड का एग्जांपल लेकर बता रहा हूं।

क्रोम ब्राउज़र को ओपन करने के बाद आपको JHARBHOOMI या https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/सर्च करना है।

सर्च करने के बाद दिए गए Land Records के लिंक पर क्लिक करना है ।

क्लिक करने के बाद JHARBHOOMI के होम पेज खुल कर आ जायेगा, होम पेज पर आने के बाद Online Lagan का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।

क्लिक करने के बाद अब एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको पिछली भुगतान देखें का एक ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करना है।

पिछली भुगतान देखें के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा , जिसमे आपको एक फॉर्म खुल कर आएगा उस फॉर्म में मांगे गए जानकारी को भरे।

जैसे :-

जिला का नाम यहाँ अपना जिला का भरे अंचल नाम यहाँ अपना अंचल का नाम भरे
हल्का नाम यहाँ अपना हल्का संख्या भरे मौजा नाम यहाँ अपना मौजा का नाम भरे
निचे दिए गए इन सारे विकल्प में से किन्ही एक को टिक करे और उसमे मांगे जानकारी को भरे
वर्तमान भाग पृष्ठ संख्या वर्तमान
रैयत का नाम से खोजे यहाँ रैयत का नाम भरे प्लाट नम्बर से खोजे यहाँ अपना प्लाट संख्या भरें
खाता नम्बर से खोजे यहाँ अपना खाता संख्या भरे समस्त पंजी -२ को नाम के अनुसार देखें
सुरक्षा कोड SRN21SF

इन सारे आप्शन को भरने के बाद निचे दिए गए खोजे के आप्शन पर क्लिक करे , क्लिक करने के अब आपके सामने रैयत का नाम का लिस्ट खुल कर आयेगा अब उसमे आपको अपना नाम को खोजे और दया तरफ दिए गए देखें के आप्शन पर क्लिक करे ।

देखें के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक और पेज ओपन होगा जिसमे प्लाट का विवरण और लगन का विवरण दिया रहेगा उसके निचे पिछली भुकतान देखें का एक आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।

पिछली भुकतान देखें के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे पिछले भुगतान का विवरण दिया रहेगा, उसी में दया बगल देखें के आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।

देखें के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपका जमीन का रसीद ओपन हो जायेगा , अब आप चाहे तो DOWNLOAD कर सकते है अन्यथा प्रिंट करके सुरक्षित रख सकते है।

तो आप इस प्रकार बहुत ही आसानी के साथ अपना जमीन के रसीद को DOWNLOAD कर सकते है।

निष्कर्ष

जमीन का रसीद मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें?:- की पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में विस्तार रूप से बताई गई है और हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर समझ कर और बताए गए बातों को फॉलो करके आप अपना जमीन का रसीद अपने मोबाइल के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।

दोस्तों अगर आपको आर्टिकल लाभकारी रहा हो तो आप अपने दोस्तों या जरूरतमंद लोगों के साथ शेर जरूर करें ताकि उन लोग भी बहुत ही आसानी के साथ घर बैठे अपने मोबाइल से जमीन का रसीद डाउनलोड कर सके।

अगर आपके मन में इससे रिलेटेड कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का जवाब बहुत ही जल देने की प्रयास करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें>>

स्कॉलरशिप का फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें
भारतीय स्टेट बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

FAQs

Q: जमीन का रसीद मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें?

जमीन की रसीद मोबाइल से आसानी से डाउनलोड करने के लिए सरकारी एप्लिकेशन इंस्टॉल करें और पंजीकरण करें। सही जानकारी भरें और रसीद को डाउनलोड करें।

Q: क्या मैं अपनी रसीद को प्रिंट कर सकता हूँ?

हाँ, आप जमीन की रसीद को प्रिंट कर सकते हैं। जब आप रसीद को डाउनलोड करते हैं, तो आपको एक विकल्प मिलेगा उसे प्रिंट करने का उस पर क्लिक करके आप प्रिंट कर सकते हैं।

Q. अपने जमीन का रसीद कैसे चेक करें?

किसी भी जमीन का रसीद कैसे निकाले? अपनी भूमि की रसीद देख व डाउनलोड करने के लिए आपको इस लिंक – http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।

Q. जमीन का रसीद कैसे चेक करें Jharkhand?

जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने के लिए पहले झारखंड सरकर की ऑफिसियल वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in पर जाइए और Online Lagan के आप्शन पर क्लिक करें

Leave a comment