मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं: हेलो दोस्तों, यदि आप घर बैठे अपने मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं की जानकारी पाना चाहते हैं तो,
आज के इस लेख में मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं की पूरी जानकारी दी गई है, पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं
- मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर एप्लीकेशन को खोलें, खोलने के बाद Door Step Service लिखकर सर्च करें, या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट Door Step Service वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे, आप इनमें से किन्ही एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
- Door Step Service के होम पेज पर आने के बाद Service Request का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें दो विकल्प दिखेंगे, 1. IPPB Customer 2. Non IPPB Customer इन दो ऑप्शन में से Non IPPB Customer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Non IPPB Customer के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इसमें भी दो विकल्प देखेंगे, 1. Door Step Banking 2. Associate With Us इन दो ऑप्शन में से Door Step Banking के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Door Step Banking के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे-
- OPEN NEW ACCOUNT
- AADHAR ATM
- BILL PAYMENTS
- DOMESTIC MONEY TRANSFER
- DIGITAL LIFE CERTIFICATE
- AADHAR- MOBILE APDATE
- CHILD AADHAR ENROLLMENT
- इत्यादि और भी बहुत सारे विकल्प दिखेंगे जिसमें आप CHILD AADHAR ENROLLMENT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- CHILD AADHAR ENROLLMENT की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए फोरम में पूछे गए जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, एड्रेस इत्यादि इन सारे जानकारी को भरकर I Agree to Term & Condition के विकल्प में चेक आउट करें।
- I Agree to Term & Condition के विकल्प में चेक आउट करने के बाद Text Verification के ऑप्शन में दिए गए कैप्चा को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके द्वारा Door Step Service पोर्टल पर दी गई जानकारी को सफलता पूर्वक रिक्वेस्ट भेज दी जाएगी और कुछ ही घंटे में India Post की तरफ से Door Step Service में दी गई मोबाइल नंबर पर कॉल आएगा और आपसे आपके एड्रेस और सही लोकेशन पूछा जाएगा और आपके बताए गए पत्ते पर आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस के स्टाफ को भेज दिया जाएगा।
- India Post की तरफ से भेजे गए स्टाफ को वह स्टाफ आपके द्वारा सबमिट की गई रिक्वेस्ट के तहत आपके बच्चे का आधार कार्ड बनाकर चल जाएगा, इसके बदले आपको India Post की तरफ से आपसे कुछ नियमानुसार पैसा मांगेंगे जो कि आपको भुगतान करनी पड़ेगा।
Door Step Service वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें | Click Here |
सारांश
मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं की पूरी जानकारी आज के इस लेख में सरल एवं विस्तार तरीके से ऊपर बताई गई है और हमें उम्मीद है की आपको मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड बनाने में इस लेख से काफी मदद मिला होगा, और आप बहुत ही आसानी के साथ अपने बच्चों का घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड बिना आधार सेंटर गए बनवा पाए होंगे।
यदि आपको यह लेख थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों या जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन लोग भी इस लेख में बताई गई जानकारी के अनुसार अपने घर के छोटे बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से बहुत ही आसानी के साथ बनवा सके,यदि आपके मन में इस संबंधी किसी भी तरह का प्रश्न हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी प्रश्नों के जवाब बहुत जल्द देने की प्रयास करेंगे।
इसे भी पढ़ें>>
FAQs
बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनता है?
बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आवश्यक दस्तावेज की पुष्टि करें और आप बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड बनवाएं।
बाल आधार कार्ड कैसे बनाएं?
बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल का छुट्टी पेपर होना अति आवश्यक है, यदि यह दोनों दस्तावेजों में से किसी एक भी है तो आप आधार सेवा केंद्र या इंडिया पोस्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं ।
कितने साल के बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है?
बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए यदि आप सोच रहे हैं तो और आप दुविधा में हैं की कितने साल के बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है तो आपकी जानकारी के मुताबिक बता दे की जीरो वर्ष की बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की अनुमति उपलब्ध है।