घर बैठे मोबाइल से एटीएम कैसे चालू करें: नमस्कार दोस्तों यदि आप किसी बैंक में खाता खुलवाए हैं और अभी तक एटीएम कार्ड को चालू नहीं किए हैं तो,
आज के इस लेख में घर बैठे मोबाइल से एटीएम कैसे चालू करें की पूरी जानकारी सरल एवं विस्तार तरीके से बताई जाएगी, पूरी जानकारी पाने के लिए इसलिए कुछ शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें
एटीएम कार्ड क्या है? What is ATM Card
एटीएम कार्ड एक ऐसा उपकरण है, जो बैंक जाए बिना अपने खाते से पैसा निकासी कर सकते हैं। एटीएम कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जाता है जो की अकाउंट नंबर, से लिंक होता है।
ATM का पूरा नाम (Automatic Teller machine ) ऑटोमेटिक टेलर मशीन है। एटीएम कार्ड बैंकों द्वारा इसलिए जारी किया जाता है ताकि ग्राहकों को अपने खाता से पैसा जमा और निकासी करने में किसी तरह का कोई परेशानी ना हो और बैंक का चक्कर काटना ना पड़े।
एटीएम कार्ड का खासियत यह भी है कि किसी बैंक का एटीएम कार्ड किसी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे जमा एवं निकासी कर सकते हैं ।
घर बैठे मोबाइल से एटीएम कैसे चालू करें
विधि 1.
- घर बैठे मोबाइल से एटीएम चालू करने के लिए सबसे पहले आपके अपने मोबाइल में मैसेज एप्लीकेशन को खोलें।
- मैसेज एप्लीकेशन को खोलने के बाद कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा जिसमें आपको 567676 और नीचे दिए गए मैसेज वाले ऑप्शन में PIN और एटीएम कार्ड के बैक साइड का चार अंक और अकाउंट नंबर का अंतिम चार अंक लिखकर मैसेज को भेजें ।
- इन सारे नंबर को लिखने के बाद जैसे ही मैसेज सेंड करते हैं सेंड करते हैं आपके अकाउंट लिंक मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
- भेजे गए आपके अकाउंट लिंक मोबाइल नंबर पर मैसेज में एक PIN भेजा जाएगा जिसकी मान्यता 24 घंटे तक होगी ।
- भेजे गए आपके मोबाइल में मैसेज के द्वारा अब आपको नजदीकी एटीएम मशीन में जाना है ।
- एटीएम मशीन में जाने के बाद अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाना है लगाने के बाद चेंज PIN के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- चेंज PIN के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने अनुसार अपना PIN को भरे फिर वही PIN को कंफर्म करने के लिए भारी और नीचे दिए गए प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपका एटीएम पिन बन गया है, आप चाहे तो अपना अकाउंट बैलेंस को उस PIN के जरिए चेक कर सकते हैं।
विधि 2.
- एटीएम कार्ड के चालू करने के लिए दूसरा विधि यह है कि अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाएं।
- एटीएम मशीन में जाने के बाद अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें।
- अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालने के बाद कुछ देर प्रतीक्षा करें।
- कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद PIN GENERATION का एक ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करना है।
- PIN GENERATION के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको 11 अंक के अकाउंट नंबर डालना है।
- अपने अकाउंट नंबर डालने के बाद नीचे दिए गए CONFORM वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- CONFORM कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना 10 अंक वाले मोबाइल नंबर डालना है।
- 10 अंक वाले मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे दिए गए CONFORM वाले ऑप्शन पर फिर एक बार क्लिक करें।
- कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार से इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको फिर से एक बार कंफर्म पर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको सक्सेसफुल पिन जेनरेशन हो जाएगा।
- एटीएम कार्ड पिन जेनरेशन होने के बाद आपके अकाउंट लिंक मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेज दिया जाएगा जिसमें एक ओटीपी दिया रहेगा।
- अपने मोबाइल में मैसेज आने के बाद फिर से एक बार अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाना है।
- एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाने के बाद कुछ देर आपको वेट करना है , वेट करने के बाद अब आपको अपना भाषा को चुनना होगा ।
- भाषा चुनने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको banking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Banking के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक ऑप्शन PIN Change का दिखेगा उसे पर क्लिक कर देना है।
- PIN Change के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपको 10 And 99 इस प्रकार से नंबर दिया रहेगा 10 से 99 तक की संख्या में किन्ही एक संख्या को दिए गए बॉक्स में भरे। जैसे:- 26
- 10 से 99 तक की संख्या में कोई एक संख्या भरने के बाद नीचे दिए गए Yes यश के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- yes यश के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपसे पूछेगा Please Enter Your Current Pin इसमें आपको जो आपके मोबाइल में ओटीपी आया था उसे ओटीपी पिन को यहां पर भर देना है।
- आपके मोबाइल में भेजा गया ओटीपी पिन को भरने के बाद अब आपसे नया पिन डालने को बोला जाएगा Please Enter Your New Pin तो आप वहां पर अपना जो भी एटीएम कार्ड का पिन रखना चाहते हो वह यहां पर भरेंगे। जैसे :- 1241
- एटीएम पिन भरने के बाद फिर एक बार वहीं पी को कंफर्म करने के लिए भरना है।
- इतना करने के बाद अब आपका एटीएम पिन कंफर्म होने के लिए प्रोसीड होने लगेगा , कुछ सेकंड वेट करने के बाद आपका एटीएम पी प्रोसीड कंप्लीट सक्सेसफुल हो जाएगा ।
- अब अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से निकाल ले अब आपका एटीएम पिन बन गया है अब आप चाहे तो अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें>>
सारांश
घर बैठे मोबाइल से एटीएम कैसे चालू करें की पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में सरल एवं विस्तार रूप से बताई गई है, हमें उम्मीद है कि आपको अपने नए एटीएम कार्ड को पिन जनरेट करने से लेकर पिन बनाने तकइस लेख काफी हेल्पफुल रहा होगा, आप बहुत ही आसानी के साथ अपना नए एटीएम कार्ड को पिन जेनरेट और पीन चेंज कर पाए होंगे।
यदि आपको यह लेख थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों के जवाब बहुत जल्दी करेंगे।
घर बैठे मोबाइल से एटीएम कैसे चालू करें से संबंधित FAQs
नया एटीएम पिन कैसे चालू करें?
नया एटीएम पिन चालू करने के लिए या तो आप अपने मोबाइल से मैसेज के द्वारा कर सकते हैं या फिर नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर नए एटीएम कार्ड को पीन चालू कर सकते हैं।
4 अंकों का एटीएम पिन क्या है?
चार अंक का एटीएम पिन एक आदित्य पी होता है जो की खाताधारक का एटीएम कार्ड आने के बाद एटीएम मशीन पर जाकर या मोबाइल पर मैसेज के द्वारा हर अंक का गोपनीय एटीएम पिन बनाया जाता है ताकि खाता धारक अपने अकाउंट से एटीएम कार्ड द्वारा पैसा को जमा हुआ निकासी कर सके।
मैं अपना एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
एटीएम पिन ऑनलाइन देखने के लिए उसे बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप अपना एटीएम पिन ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
पहली बार एटीएम का उपयोग कैसे करें?
अगर आप पहली बार एटीएम का उपयोग कर रहे हैं तो और आपको कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं है तो आप नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं और वहां पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से जानकारी उपलब्ध करें फिर एटीएम का उपयोग करें।
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI
मोबाइल से एटीएम पिन बनाने के लिए या तो आप मैसेज के द्वारा पी बना सकते हैं या फिर नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर अपना एसबीआई पिन बना सकते हैं।
6992
http://Www.com बैंक ऑफ़ इंडिया
ATM pin new
8628939709
ATM pan 9856
8628979309
Mera pin bhul gaye hain
phir se atm pin generate kare
I
atm card bana hai kaise hoga batya atm card banga
aap sahi sahi question ko likh kar coment kare
Hy
Ajay kumar soni
Hardoiya pure padain
Meghnath Munda
Mughe ATM chalu karna hai
I am vineet Kumar and
ATM card update karna online
Mobile se ATM card update karna