मोबाइल से पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाता है:- आप अपने मोबाइल की मदद से पीएफ का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं। या पीएफ अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।आज के इस लेख में आप जानेंगे कि पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाता है? How to withdraw pf through mobile
बस आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना है और समझना है और बताइए बातों को फॉलो करना है तो आप बहुत ही आसानी से मोबाइल की मदद से का पैसा निकल सकते हैं।
मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले ?
- मोबाइल से पीएफ निकालने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम को ओपन करना है।
- गूगल क्रोम को अटेंड करने के बाद वहां पर आपको UAN Portal Loging सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद सबसे ऊपर वाला लिंक पर क्लिक करना है, लिंक पर क्लिक करने के बाद UAN Portal के होम पेज पर आ जाएंगे।
- Home page पर आने के बाद right side में UAN number, password और कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन दिखेगा उसमें आपको UAN number, password और कैप्चा कोड भरकर login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- login करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आप अपना UAN Number और नाम चेक कर सकते हैं।
- अब आपको pf withdraw claim करने से पहले करने से पहले आपको तीन चीज है चेक करना है
- सबसे पहले आपका kyc apdate चेक करना होगा।
- kyc apdate चेक करने के लिए UAN Portal के होम पेज पर mannege के ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद तीसरे नंबर पर kyc का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको दिख जाएगा कि आपका केवाईसी अपडेट है या नहीं, और एक ही है पर ध्यान देना है कि आपका Bank Acount Number और IFC Code सही होना चाहिए, क्योंकि आपका यही बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड है जो आपका पैसा क्रेडिट होने वाला है।
- अगर आपका Bank Acount Number और IFC Code गलत है तो ऊपर दिए गए Click On kyc Document To ADD ऑप्शन में बैंक के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और सिलेक्ट करने के बाद आप यहां से Bank Acount Number और IFC Code को चेंज कर सकते हैं।
- अब आपको दूसरा नंबर चेक करना है की DOE UPDATE है या नहीं (Your DOE must be updated)
- DOE UPDATE चेक करने के लिए होम पेज में आपको एक View का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद दूसरे नंबर पर SERVICE HISTORY का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- SERVICE HISTORY करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आप देख सकते हैं कि आप जिस जिस कंपनी में काम किए होंगे उस कंपनी का नाम दिखेगा और DOE UPDATE भी दिख जाएगा।
- अब आपको दूसरा नंबर में एक चेक करना है कि जितने भी पुराने एंप्लाइज है उनका वर्तमान वाले अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया हो, अगर आपको यह पता करना है कि पुराने एंप्लाइज का उनका वर्तमान वाले अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है या नहीं तो आप अपने पासवर्ड चेक कर सकते हैं।
- pf claim करने के लिए आपको ONLINE SERVICES वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद अब आपके सामने चार ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें आपको पहला वाला ऑप्शन(CLAIM FORM 31,19,10CA&10D) पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अकाउंट नंबर डालना है, यहां पर वही बैंक अकाउंट डालना है जो आपके केवाईसी में अपडेट है, बैंक अकाउंट डालने के बाद अब आप को वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आपके सामने एक टर्म्स एंड कंडीशन का पेज ओपन होगा जिसमें आपको YES के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद अब आपको PROCCED FOR ONLINE CLAIM पर क्लिक कर देना है।
- PROCCED FOR ONLINE CLAIM पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा और आपको pF Pf withdraw के लिए निचे एक I Want to apply for के ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको क्लेम Claim Pf for Withdrawl- 19 पर क्लिक करना है, अब आपको Form 15g को अपलोड करना होगा अगर आप ये फोर्म्म को अपलोड नही करते है तो आपका claim pf withdraw reject कर दिया जाता है।
- इस फॉर्म कोअपलोड करने के लिए पहले आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना होगा, इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए दिए गए Downlode के आप्पशन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस form को डाउनलोड करने के बाद मांगे गए इंफॉर्मेशन को सही-सही फिल्म करना है सिर्फ करने के बाद इसको pdf में Save करना है।
- Save करने के बाद नीचे आपको एक ऑप्शन दिखेगा चूस फाइल का उस पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद जो फॉर्म अभी आप form-15g भरे हैं उसको अपलोड कर देना है।
- अपलोड करने के बाद नीचे दिए गए ऑप्शन में AAdhar Card के अकॉर्डिंग आपको अपना एड्रेस भर लेना है।
- अब आपको बैंक पासबुक या चेक को अपलोड करना है वही बैंक अकाउंट या चेक अपलोड करना है जो पीएफ से केवाईसी किया हो।
- अब आपको लेफ्ट साइड में छोटा सा बॉक्स दिख रहा होगा उस पर टिक कर देना है टिक करने के बाद नीचे दिए गए Get Aadhar OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल पर एक आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस पार्टी को ओटीपी वाले ऑप्शन में भरकरVaileted OTP and Submit Claim Form वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के बाद अब आपका Claim Pf for Withdrawl- 19 कंप्लीट हो जाएगा।
- अब आपको पेंशन Withdrawl के लिए अप्लाई करना है, पेंशन Withdrawal करने के लिए फिर से आपको ONLINE SERVICES के ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद अब आपको CLAIM FORM 31,19,10CA&10D पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद मांगे गए इंफॉर्मेशन को सही-सही भरना है भरने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें I Want to apply for के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- I Want to apply for के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको APPLY PENSION WITHDRAWAL (FORM-10C) पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद अब आपको जैसे पिछले बार पीएफ विड्रोल क्लेम में सारी इनफार्मेशन को ब्लॉक किए थे उसी तरह इसमें भी फिल अप करना है।
- सारी इनफार्मेशन को भरने के बाद Vaileted OTP and Submit Claim Form के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपका पेंशन Withdrawal के लिए अप्लाई हो जाएगा।
- पेंशन को चेक करने के लिए कि आया है या नहीं तो आप view के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आपको नीचे पासबुक के ऑप्शन दिखेगा उस पर जाकर आप देख सकते हैं कि जितनी भी आप अभी तक pf के लिए अप्लाई किए हैं उसका पैसा आया या नहीं आप यहां से देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें>>मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत ऑनलाइन कैसे करें 2023
छोटे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?-Birth
निष्कर्ष
मोबाइल से पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाता है:-की पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में दिया गया है, और हमें उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को पढ़ कर समझ कर और बताया जाए बातों को फॉलो करके अपना पीएफ के पैसा के लिए अप्लाई कर चुके होंगे, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के पास या जरूरतमंद लोगों के पास शेयर जरूर करें अगर आपके मन में इस से रिलेटेड कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
FAQs
Q. मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से पर 011-22901406 इस नंबर पर कॉल करें कॉल करने के बाद फोन अपने आप कट जाएगा और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर s.m.s. आएगा उस s.m.s. में आप अपना पीएफ चेक कर सकते हैं।
Q. आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे पता करें?
EPFO UAN PORTAL पर जाएं।
KNOW YOUR UAN को सेलेक्ट करें।
UAN मोबाइल नंबर को भरें।
भरने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को दर्ज करें को दर्ज करें।
आधार वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
SOW MY UAN पर क्लिक करें।