राशन कार्ड के सूची कैसे निकाले फ्री में ration card

आज के इस लेख में आप सीखेंगे की राशन कार्ड के सूची कैसे निकाले फ्री में 2023:-दोस्तों आप सब तो जानते ही है की आज के समय में राशन कार्ड का कितना महत्व है।

अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, या राशन कार्ड के लिए आवेदन दिए है पर आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है या भूल गया हो ,तो किसी भी प्रकार का सरकारी योजना का लाभ ले नहीं पाएंगे।

आपको कही जाने की जरूरत नहीं है अब आप अपना राशन कार्ड घर बैठें चेक कर सकते है, बना है या नहीं बस आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ना और समझना है और मेरे द्वारा बताए गए बातों को फॉलो करना है।

राशन कार्ड के सूची कैसे निकाले फ्री में 2023?-ration card

घर बैठे राशन कार्ड सूची कैसे निकाले ?

स्टेप -1.>>

  • घर बैठे राशन कार्ड सूची कैसे निकालने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल को ओपन करना है।

स्टेप -2.>>

  • ओपन करने के बाद अधिकारिक वेबसाइट  nfsa.gov.in या AAHAR Jharkhand type करना है और सर्च कर देना है।

स्टेप- 3.>>

  • सर्च करने के लिंक AAHAR jharkhand.gov.in पर क्लिक कर देना है ।

स्टेप -4.>>

  • क्लिक करने के बाद राशन कार्ड के होम पेज पर आजायेंगे ।

स्टेप-5.>>

  • अगर आप मोबाइल से राशन कार्ड सूची को चेक कर रहे है तो ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करके Desktop Mode में कर ले ताकि आसानी हो।

स्टेप- 6.>>

  • इतना करने के बाद ऊपर में एक आप्शन मिलेगा अपने कार्ड की जानकारी उस आप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप- 7.>>

  • क्लिक करने के बाद एक dialog box open होगा उसमे आपको तीसरा नम्बर यानि राशन कार्ड विवरण पर क्लिक कर देना है।

स्टेप- 8.>>

  • राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपसे कुछ जानकारी माँगा जायेगा।
  • जैसे :- सबसे पहले जिला कानाम ,ब्लाक के नाम ,गावं /वार्ड और डीलर
  • तो आप दोनों आप्शन में से किसी एक पर क्लिक कर सकते है, अगर आप गावं /वार्ड के आप्शन पर क्लिक करते है तो निचे एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको आपना गावं के नाम को चुनना है फिर निचे कार्ड के प्रकार को चुनना है।

स्टेप- 9.>>

  • अगर आपके पास लाल कार्ड है तो PH पर अगर पीला कार्ड है तो AAY पर अगर अन्य कार्ड जैसे WHITE, GREEN है तो उस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप- 10.>>

  • इतना करने के बाद निचे दिए गए राशन कार्ड नम्बर के बॉक्स में राशन कार्ड नम्बर को भर देना है इसके निचे दिए गए कैप्च कोड को भर देना है उसके बाद submit के आप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप- 11.>>

  • submit के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने राशन कार्ड के सूची ओपन हो जायेगा।

स्टेप-12.>>

  • अब आप चेक कर सकते है की राशन कार्ड में किसका -किसका नाम है और आधार नम्बर से लिंक है या नही।
  • और आप इस सूचि को डाउनलोड या प्रिंट आउट कराकर आप अपना राशन प्राप्त कर सकते है और कोई भी सरकारी योजना में इस सूची को लगा सकते है।

इसे भी पढ़े >>

घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

राशन कार्ड सूची कैसे डाउनलोड करे ?

राशन कार्ड सूची कैसे डाउनलोड:- करने के लिए ऊपर में एक प्रिंट का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप या तो अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते या आपके पास प्रिंटर है तो आप प्रिंट भी कर सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में बताया गया है कि आप राशन कार्ड के सूची कैसे निकाल सकते हैं वह भी फ्री में और हमें उम्मीद है कि आप अपने राशन कार्ड की सूची निकालने लिए होंगे, आपको या आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ या जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।

FAQs

Q. नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

नया राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट  nfsa.gov.in पर जाये ।

Q. अपने मोबाइल से राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करें?

अपने मोबाइल से राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आप राशन कार्ड के ओफ्फिसिअल वेबसाइट nfsa.gov.in जाये और अपना राशन कार्ड अपने मोबाइल से राशन कार्ड ऑनलाइन करे बिलकुल फ्री।

Leave a comment